Guru nanak jayanti wishes | Guru nanak jayanti wishes in hindi
Happy Guru Nanak Jayanti 2021 Shayari Wishes Status Image Picture in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस अर्तिकल में गुरु नानक जयंती शायरी स्टेटस इमेज पिक्चर आदि दिए हुए है. इसे पूरा जरूर पढ़े.
गुरू नानक देव जी का जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गाँव में कार्तिकी पूर्णिमा को एक खत्रीकुल में हुआ था. कुछ विद्वान इनकी जन्मतिथि 15 अप्रैल, 1469 मानते हैं. किंतु प्रचलित तिथि कार्तिक पूर्णिमा ही है, जो अक्टूबर-नवंबर में दीवाली के 15 दिन बाद पड़ती है.
गुरु नानक जयंती क्यों मनाते हैं
सिख धर्म के पहले गुरु नानक देवजी की जयंती हर साल कार्तिक पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस बार यह तिथि 30 नवंबर यानी कि आज पड़ रही है। गुरु नानकजी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है।
क्योंकि नानक देवजी ने कुरीतियों और बुराइयों को दूर कर लोगों के जीवन में नया प्रकाश भरने का कार्य किया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने पारिवारिक जीवन और सुख का ध्यान न करते हुए दूर-दूर तक यात्राएं की और लोगों के मन में बस चुकी कुरीतियों को दूर करने की दिशा में काम किया।
Guru nanak jayanti wishes
नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला,
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के आंगन,
पूरब दी सुब नु लाख-लाख बधाई…
नानक नीच कहे विचार, बेरिया ना जाव एक बार,
जो टूड भावे सई भली कार, तू सदा सलामत
निरंकार गुरु पूर्व डी लाख लाख वाड़ाई..!!
भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं!
वो सभी का निर्माणकर्ता है, और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है!!
श्री गुरु नानक देव
धन गुरु नानक तेरा ही आसरा! धन गुरु नानक तू ही निरंकार!
धन गुरु नानक तेरी बड़ी कमाई!
सतगुरु गुरु नानक देव जी के आगमन जन्मदिवस
पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह..
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती…!!
guru nanak jayanti wishes |
Guru nanak jayanti wishes in hindi
ज्यो कर सूरज निकलेया तारे छुपे हनेर प्लोवा
मिटी ढूंड जग चानन होवा काल तार्न गुरु नानक
अइया गुरु नानक देव जी दे प्रकाश उत्सव दी लाख-लाख वादाइया
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Guru Nanak Jayanti Shayari in Hindi
नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
गुरु पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई
नानक-नानक मैं हरदम करूँ
मेरे गुरु को ढूँढती मैं फिरू
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद
आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूँ
हैप्पी गुरु नानक जयंती
happy guru nanak jayanti wishes
वाहे गुरू आशीष देना कि पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाएँ,
दीया ऐसा जलाना कि ज्ञान की पूँजी से झोली भर जाएँ,
संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक हम
बाँह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर तर जाएँ.
गुरूनानक जयंती की शुभकामनाएं
गुरू नानक जयंती की बधाई आपको,
कल्याण हो और आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती
इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूँ तेरा
चारों ओर मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई
गुरू नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा राह दिखाएँगे,
वाहे गुरू के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जायेंगे.
गुरू नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैप्पी गुरु नानक जयंती
happy guru nanak jayanti wishes |
guru nanak jayanti quotes in hindi
कभी भी किसी भी परिस्थिति में
किसी का हक नही छिनना चाहिए |
गुरु नानक जयंती की हार्दिक सुभकामनाएँ |
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएँगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे||
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए
वाहे गुरु का आशीष मिले सदा
ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
हर घर मे खुशहाली||
हैप्पी गुरु नानक जयंती !!
गुरु नानक जयंती के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
guru nanak jayanti quotes in hindi |
happy guru nanak jayanti sms
सतनाम वाहे गुरु, गुरु पर्व की असीमित शुभकामनाएं.
आप सभी पर वाहे गुरु की मेहर हो!
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है.
गुरु नानक जयति के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं..!!
नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला;
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगमन पुरब दी लख लख वधाई!
नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला,
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के आंगन,
पूरब दी सुब नु लाख-लाख बधाई…
धन-धन्य से परिपूर्ण राज्यों के राजाओं की तुलना,
उस एक चींटी से नहीं की जा सकती
जिसका हृदय ईश्वर भक्ति से भरा हुआ है..!
happy guru nanak jayanti sms |
Guru nanak jayanti quotes
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएँगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती