50+ Ravan Sayari | ravan status shayari | ravan shayari hindi
hello guys AAj hum Log is Blog me Baat krne Wale hai Ravan status shayari, ravan shayari, ravan funny shayari, ravan shayari hindi, best shayari on ravan .
Ummid karta hu Doston Aap logon ko Ravan status shayari, ravan shayari, ravan funny shayari, ravan shayari hindi, best shayari on ravan Pasand Aayegi. Agar Aapko shayari pasand Aaye to please Apne friends ke Share Kare Taki Vo bi Ravan Shayri pad Sake. Dhanyawaad.
Ravan Sayari
महाकाल भक्त वह
जिसकी शक्ति अखंड था
काल भी जिसका दास था
वह त्रिलोक विजयी रावण ज्ञानी और प्रचंड था।
बे ढंग शिव तांडव सा हूँ
मेरी माँ की आशीर्वाद से मैं थोडा दानव सा हूँ,
जब दर्द में भी चीख चीख मैंने तांडव किया,
तब महाकाल ने मेरा नाम रावण दिया।
हाँ मैंने बुराई को जन्म दिया था
हाँ मैंने अपनी ताकत पर घमंड किया…
तुम मुझे एक नहीं हजार बार जला दो
अरे छोड़ो मुझ रावण की बातें ,
थोडा सा सही तुम, मुझे राम बन कर दिखा दो।
मेघनाथ के लिए मैंने
सरे ग्रहों को 11 वे स्थान पर बैठाया था
मुझ रावण ने यमराज और शनि को
अपना बंदी बनाया था।
सोचो तुमने अभी तक क्या किया और
आगे क्या कर पाओगे,
राम बनाना तो दूर तुम
रावण भी नहीं बन पाओगे।
Ravan Sayari |
ravan status shayari
जमी धुल मेरे नाम से हट जाएगी
जब मेरे वक्त की आधी चल जाएगी
ये जो आज नफरत नफरत करते है,
ये भी आज रावण रंग में रंग जायेगे
एक वक्त बाद ये भी भीड़ का हिस्सा बन जायेगे।
रावण की जिंदगी ने हमें
एक बात यह भी सिखाई
छुपा के रखना अपने राज हर किसी से
चाहे वो अपने दोस्त हो या भाई।
रावण है हम यह साम्राज्य
अपने दम पर कमाए है,
और धमंड है अपनी ताकत का जो
जो हमने अपने तप से पाए है।
बुरा हमे सिर्फ हमारे हालात बनाते है
अनजाने में ही सही पर
वो आज भी #हमारी बात करते है,
कुछ वक्त पहले इस नाम से नफरत थी उन्हें,
और आज वो पागल बैठ के
#रावण नाम का जाप करते है।
उन्हें बात दु मेरे पूतले जलने से क्या होगा
हर तरफ राख और धुआ होगा।
झाक कर देख गिरेबान में अपने जरा,
यह रावण तुझसे अच्छा कई गुना होगा।
ravan status shayari |
ravan shayari hindi
क्यू सतयुग से लेकर आज कलयुग तक
बार-बार सीता को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ता है,
कभी अपनो में तो कभी परायों में
उसे खुद को साबित करना पड़ता है।
की हा किया मैंने गलत एक औरत की इज्ज्जत
के लिए दुसरी को उठा लाया था,
तो बता दू आपको राम ने सीता जी को
कुरान सा साफ और गीता सा पाक ही पाया था।
हा मैं घमंडी हा मैं पापी
हा मैं ताकत का प्रतिक हूँ।
और मैं वही दशानन जिद्दी
और थोडा सा ढीठ हूँ…
सुन लो सारी दुनियां वालो
तुम राम बन जाओ
मैं रावण ही ठीक हूँ।
रावण है हम यह साम्राज्य
अपने दम पर कमाए है
और धमंड है अपनी ताकत का जो
जो हमने अपने तप से पाए है
राम तुम्हारे युग का रावण अच्छा था
दस के दस चेहरे सब “बाहर” रखता था
क्यों ना आज अपने ही भीतर झांका जाय
एक तीर अंदर के रावण पर भी चलाया जाय
ravan shayari hindi |
Best Shayari on Ravan
जो बहन के लिए भगवान से लड़ जाए
जो सीता को पवित्र लौटाए
जो राक्षस होकर भी विद्वान कहलाए
वो रावण आज किसी मे न नजर आए
रावण दहन का हमें हक नहीं,
क्योकि हमें उतना ज्ञान नहीं,
परस्त्री हरण कर माता रूपी सम्मान दिया,
उतनी हममे मर्यादा नहीं
रावण की जिंदगी ने हमें
एक बात यह भी सिखाई
छुपा के रखना अपने राज हर किसी से
चाहे वो अपने दोस्त हो या भाई
महाकाल के दिये इस नाम को
कोई कैसे मिटा सकता है
ना रावण कभी हरा था न कभी हार सकता है
अपने झूठे अभिमान का सम्मान
लोग सतायुग्ग से करते आ रहे है
जो खुद अपने हाथों से इज्जत उतारते है
वो खड़े होकर मेरे #पुतले जला रहे है
Best Shayari on Ravan |
Ravan funny shayari
सोचो तुमने अभी तक क्या किया और
आगे क्या कर पाओगे
राम बनाना तो दूर तुम
रावण भी नहीं बन पाओगे
लाश तो जला दी मेरी,
दिल से निकालो तो जानूँ..
आप में था
आप में हूँ
आपमें रहूँगा..
आपका रावण!!
रावण को अदालत में
गीता पर हाथ रखने को कहा गया…
उसने मना कर दिया और बोला:-
.
.
सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी!
अब गीता… नहीं! 😜
सिर्फ जोधपुर में रावण को जमाई मानते हैं,
कियूंकि मंदोदरी जोधपुर की थी,
बाकी सब जगह जमाई को ही रावण मानते हैं!
😂😂😂
जैसे ही रावण मरता है..
दशहरा मैदान से लोग तो ऐसे भागते हैं,
.
.
जैसे रावण के मर्डर का केस उन पर ना आ जाए!
😜😜😜😜😜
जलते हुए रावण ने भीड़ से पूछा:-
सालो! तुम्हारी बीबी तो नहीं उठाई थी जो
हर साल जलाने आ जाते हो…
भीड़ में एक आदमी बोला:-
.
.
हमारी नहीं उठायी थी… इसलिए ही तो जलाते हैं!
Ravan funny shayari |