50+ durga mata shayari | durga puja shayari in Hindi | Navratri wishes in hindi

 50+ durga mata shayari | durga puja shayari in Hindi | Navratri wishes in hindi

Hello guys aaj Hum is Blog me baat karne wale hai durga mata shayari, durga puja shayari in Hindi, Navratri wishes in hindi ke bare me. 
Ummed karta hun aapko shayari bahut pasand aaye . Dhanyawaad

durga mata shayari

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से, 
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो जय माता दी।

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई। जय माता दी।



durga-mata-shayari
durga mata shayari

durga puja shayari in Hindi


माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

बसे हो प्रभु तुम इस
जहां के कण कण में
तुम्हारी भक्ति से
जगती है अलख
कुछ करने की जन जन में

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है

durga-puja-shayari-in-Hindi
durga puja shayari in Hindi 

Navratri wishes in hindi

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।

Navratri-wishes-in-hindi
Navratri wishes in hindi

durga mata shayari in Hindi

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। 

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना!

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|

durga-mata-shayari-in-Hindi
durga mata shayari in Hindi

durga puja shayari in Hindi 2021

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |

मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं!

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
चैत्र नवरात्रि की आपको शुभकामनायें।

durga-puja-shayari-in-Hindi-2021
durga puja shayari in Hindi 2021

Navratri wishes in hindi 2021

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.

देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ.

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं। 
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Navratri-wishes-in-hindi-2021
Navratri wishes in hindi 2021

durga mata shayari in Hindi


माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो।

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं।

माता रानी शायरी ,Mata Rani Shayari

माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं,
नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं।

माता के द्वार जो आते हैं,
बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं। 

durga-mata-shayari-in-Hindi
durga mata shayari in Hindi

Navratri Shayari in hindi 2021

दुष्टों का करती हैं संघार,
माँ होकर शेर पर सवार,
बच नहीं पाता है कोई दुष्ट
जब माँ दुर्गा करती है वार.

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणों के धुल
आओ मिल कर चढायें श्रद्धा के फूल.

माँ के दर पर जाना है,
माँ की भक्ति में डूब जाना हैं,
माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri-Shayari-in-hindi-2021
Navratri Shayari in hindi 2021


Post a Comment

Previous Post Next Post